जो दिखाई देता है वो हंमेशा सच नहीं होता

प्रत्येक आत्मा स्वयं में
सर्वज्ञ और आनंदमय है,
आनंद बाहर से नहीं आता।
कमजोर होते है वो लोग जो शिकवा किया करते है,
उगने वाले तो पत्थर का सीना चिर के भी उगा करते है।
जो दिखाई देता है
वो हंमेशा सच नहीं होता,
कहीं धोखे में आँखे है
और कहीं आँखों के धोखे है।
एक मुँह और दो कान का अर्थ है कि हम अगर एक बात बोलें तो कम से कम दो बात सुनें भी।
दिमाग पेराशूट के सामान है,
वह तभी सही दिशा में कार्य करता है,
जबकि वह खुला हुआ हो।
हुनर तो सबमें होता है,
फर्क सिर्फ इतना है की
किसी का छिप जाता है तो
किसी का छप जाते है।
प्यार कोई चीज नहीं,
जिसे महेनत से हांसिल किया जाए,
प्यार कोई मुकद्दर नहीं,
जिसे तक़दीर पे छोड़ा जाए,
प्यार एक यकीन है भरोसा है,
लेकिन यह इतना आसान नहीं,
की किसीसे भी किया जाए।
सलाह देने वाले लोग होते हुए भी,
अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।
सार्थक और प्रभावी उपदेश सिर्फ वह है,
जो वाणी से नहीं अपने आचरण से प्रस्तुत किया जाता है।
छाता और दिमाग जब खुले हो,
तभी उचित प्रयोग में आते है,
वरना फिझुल में बोझ बढाते है।
देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी,
बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।
प्यार में खुद को झुका देना कोई एब नहीं,
चमकता सूरज भी डूब जाता है चाँद की खातिर।
कामयाब व्यक्ति अपने चेहरे पर दो ही चीजें रखते हैं,पहली मुस्कुराहट– मसलों को हल करने के लिए, दूसरी खमोशी– मसलों से दूर रहने के लिए।
एक उड़ते हुए गुब्बारे पर
क्या खूब लिखा था,
वो जो बाहर है वह नहीं
लेकिन वह जो भीतर है,
वही आपको ऊपर ले जाता है।
अगर आप में जज्बा है,
तो आप कुछ भी कर सकते है।
विश्वास तो दर्पण है,
जो तोड़ो तो
पहले जैसा रूप नहीं,
जो जोड़ो तो
पहले जैसा अक्स नहीं।
किसी मकसद के लिए खड़े हो तो एक पेड़ की तरह,
गिरो तो एक बिज की तरह,
ताकी दुबारा उगकर उसी मकसद के लिए,
फिर से जंग कर सको।
दिल की गहराइयों से जुड़े व्यक्ति से
दूरियाँ कोई मायने नहीं रखती,
नजदीकियां बनाये रखते है तो
आपकी इमानदारी और आपसी भरोसा।
कुछ कर गुजरने के लिए,
मौसम नहीं मन चाहिए,
साधन सभी जुट जायेंगे,
बस संकल्प का धन चाहिए।
प्रेम चाहिए तो समर्पण खर्च करना होगा,
विश्वास चाहिए तो निष्ठा खर्च करनी होगी,
साथ चाहिए तो समय खर्च करना होगा,
मुफ्त में तो हवा भी नहीं मिलती यहाँ,
एक साँस भी तब आती है जब
एक साँस छोड़ी जाती है।
उनकी परवाह मत करो
जिनका विश्वास वक्त के साथ बदल जाए,
परवाह सदा उनकी करो,
जिनका विश्वास आप पर तब भी रहे
जब आपका वक्त बदल जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Motivational lines in hindi नादान इंसान की जिंदगी का आनंद लेता है ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा ही रहता

Motivational quotes in hindi बिना लक्ष्य के जीने वाले इंसानों की जिंदगी कहाँ अमीर होती है,

Motivational, inspirational quotes in hindi कभी भी आसान जिन्दगी की कामना ना करें